डेंगू नियंत्रण अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगे पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स

कोरबा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा श्री राकेश बिहारी घोरे के मार्गदर्शन एवं निर्देश में जिले में पैर पसार रहे डेंगू बीमार के रोकथाम एवं आम जनता को जागरूक किये जाने के प्रयोजनार्थ जिला न्यायालय परिसर कोरबा के विडियांें कान्फेसिंग कक्ष में जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी, श्री अशोक सिंह, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जिले के समस्त पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स को डेंगू के कारण एवं लक्षण की जानकारी दी गई। उनके द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि डेंगू मच्छर दिन में काटता है, स्वच्छ पानी में ज्यादातर रहता है, डेंगू बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है। इस अवसर पर पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स को प्रोजेक्ट के माध्यम से डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कु. सीमा जगदल्ला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा  उपस्थित थी। उनके द्वारा पैरालीगल वाॅलीण्टिर्य को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु जिला प्राधिकरण कोरबा की ओर से पाम्पलेट आम जनता को वितरण किये जाने हेतु प्रदाय किया गया।