मिताली राज ने दी थी विश्वकप के बीच में संन्यास की धमकी: रमेश पोवार

मिताली राज ने दी थी विश्वकप के बीच में संन्यास की धमकी: रमेश पोवार

मुंबई
भारतीय बल्लेबाज़ मिताली राज और मुख्य कोच रमेश पोवार के बीच का विवाद बेहद खराब शक्ल अख्तियार करता जा रहा है और पोवार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दी गयी अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में कहा है कि मिताली ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें ओपनिंग नहीं करने दी गयी तो वह विश्वकप के बीच से ही हट जाएंगी और संन्यास ले लेंगी। पोवार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि मिताली को कोचों को ब्लैकमेल करना और उनपर दबाव डालना बंद कर देना चाहिये। उन्होंने भारत की वनडे कप्तान पर आरोप लगाया कि वह अपने व्यक्तिगत हितों को टीम हितों पर प्राथमिकता देती थीं। 

कोच ने विश्वकप को लेकर अपनी आधिकारिक रिपोर्ट बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और क्रिकेट संचालन प्रमुख सबा करीब को ईमेल करने से पहले उनसे मुख्यालय में मुलाकात की। पोवार की रिपोर्ट उतनी ही विस्फोटक है जितना मिताली का इस सप्ताह के शुरू में जौहरी और करीम को भेजा गया पत्र था जिसमें उन्होंने पोवार पर उनके करियर को समाप्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पोवार ने मिताली पर आरोप लगाते हुये रिपोर्ट में कहा कि वह टीम बैठक में कोई सलाह नहीं देती थी। लीग में टॉप करने के बावजूद उन्होंने सराहना का एक शब्द नहीं कहा। वह टीम प्लान को मानती नहीं थी और अपने कीर्तिमानों को लेकर बल्लेबाजी करती थी। उनकी वजह से दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव आता था जबकि एक कोच के तौर पर मैंने उनकी बल्लेबाजी को सुधारने पर कड़ी मेहनत की थी।