हमारी बजरंगी ताकत से लोगों को हो रही घबराहट: योगी

हमारी बजरंगी ताकत से लोगों को हो रही घबराहट: योगी
गोंडा,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियमित और संयमित जीवन जीने से बजरंगी ताकत आती है। इस मौके पर इशारों ही इशारों में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनकी बजरंगी ताकत से लोगों को घबराहट हो रही है। सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के उद्धाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुश्ती के 4 दांव जामवंती, भीमसैनी, हनुमंती और जरासन्धी के बारे में खिलाडियों को बताया। उन्होंने कहा कि भारत में कुश्ती को लेकर बदलाव हुआ है। योगी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में खेल भावना का समावेश होना चाहिए। खेलों में सौहार्द और संयम बनाये रखना खिलाड़ी का दायित्व होता है। मुख्यमंत्री ने गोंडा में खेलों के लिए इनडोर स्टेडियम बनाने की घिश्ना भी की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया।