एनसीसी कैडेट्स को दी गई ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी

ग्वालियर
तीस मारखां बटालियन की अगुआई में यहाँ एनसीसी अकादमी कम्पू में चल रहे सीएटीसी कैंप के छठवें दिन एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी दी गईं। ट्रैफिक कंट्रोल के इंस्पेक्टर श्री बी एन प्रजापति ने एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया और कहा कि हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इससे हम स्वयं और अपने परिवार को होने वाली अनहोनी से बचा सकते हैं।

कैडेटों को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से हजारों लोगों को प्रतिदिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है और इसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनना है। ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना है। इसके साथ ही नियमों के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक बनाना है।

कैम्प के छठवें दिन एमएच ग्वालियर के नायक नालिंदे, डीबी तथा उनकी टीम के सदस्य श्री अनूप आर तथा श्री विशाल कुमार सिंह ने कैम्प में उपस्थित सभी कैडेटों का डेन्टल चैकअप किया। इसके साथ ही दांतों में होने वाली बीमारियां, उनके बचाव तथा दांतों के सुरक्षित रख-रखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सूबेदार मेजर श्री बृजेन्द्र सिंह, एएनओ सर्वश्री आर के यादव, शिवराज सिंह, रविकांत सिंह एवं डी के दीक्षित उपस्थित थे।