PM नरेन्द्र मोदी पांच मिनट के लिए कल आएंगे रायपुर, क्या होगी सीएम बघेल से मुलाकात?

रायपुर
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को पांच मिनट के लिए रायपुर में रूकेंगे. ओडिशा के बलांगीर में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. इसके लिए वे दिल्ली से रायपुर के रास्ते ओडिशा में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. तय शेड्यूल के अनुसार सुबह 8.35 बजे पीएम मोदी रायपुर पहुंचेंगे और 8.40 बजे ओड़ीशा के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम नरेन्द्र मोदी के तय शेड्यूल के अनुसार वापसी में भी वे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे. ओडिशा के कार्यक्रम स्थल से दोपहर 1.25 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पांच मिनट रूक कर दोपहर 1.30 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि बलांगीर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पीएम मोदी विभिन्न विकासमूलक प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पथरचेपा में भी एक सभा को सम्बोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ में सियासत के लिहाज से पीएम नरेन्द्र मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. तय शेड्यूल के अनुसार आते और जाते वक्त पीएम मोदी पांच-पांच मिनट के लिए रायपुर में रूकेंगे, लेकिन इस पांच मिनट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. क्योंकि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार पीएम मोदी रायपुर आ रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी से मिलने रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे?. हालांकि इसको लेकर सीएमओ की ओर से फिलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.