अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक, सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में शामिल
दुर्ग
भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा पहुंचे. यहां वह भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू की चुनावी सभा में शामिल हुए. राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह का पाटन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विघायक घनाराम साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए.
निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद अमित शाह का भाषण सुनने के लिए हजारों की भीड़ सभा स्थल पर डटी रही. इस दौरान भाजपा की राष्टीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल, भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू भी मौजूद रहे.
अमित शाह ने प्रथम चरण में मतदान करने वाले आदीवासियी भाईयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में भय का माहौल था. इसलिए मतदान कम होता था, लेकिन आज लोग खुलकर मतदान कर रहे हैं . पिछले सारे चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतते आ रही है और अब छत्तीसगढ़ की बारी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों को क्रांतिकारी कहती है जबकि भाजपा गरीबों के घरों में चूल्हा पहुंचाने को क्रांति मानती है. इसी दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए उन्होंने प्रदेश में कांग्रसियों के हाल पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यहां सब अपने आप को मुख्यमंत्री मान रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष सीडी बना रहे है.
आम सभा को भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने की गरिमा को उन्होने भंग किया और महिलाओं की कमर के नीचे का अधिक ध्यान रखते हैं.