PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, बोले- सोनिया गांधी के खातिर पार्टी ने सीताराम केसरी को हटाया
रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद को दलितों, पीड़ितों, शोषितों की पैरोकार कहने वाली यह पार्टी गांधी परिवार से बाहर के लोगों को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती. उन्होंने कहा कि सीताराम केसरी एक दलित थे और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया, बल्कि सोनिया गांधी के लिए रास्ता बनाने की खातिर उन्हें हटा दिया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए महासमुंद जिले में सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा,‘देश को पता है कि सीताराम केसरी जैसे दलित पीड़ित शोषित समाज से आए हुए व्यक्ति को पार्टी के अध्यक्ष पद से कैसे हटाया गया था.’
पीएम ने कहा कि सीताराम केसरी एक ‘दलित’ थे और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया, बल्कि सोनिया गांधी के लिए रास्ता बनाने की खातिर उन्हें हटा दिया गया.
प्रधानमंत्री ने कहा,‘जो लोग दलित, पीड़ित, शोषित को दो साल भी झेल नहीं पाए, वे कैसे पांच साल के लिए इस परिवार से बाहर के लोगों को अध्यक्ष बना सकते हैं. कांग्रेस ने कहा है कि नेहरू जी की मेहरबानी है कि चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया है. तब मैंने उन्हें चुनौती दी कि उन्होंने अगर इतनी उदार परंपरा प्रतिस्थापित की है तब पांच साल के लिए इस (गांधी) परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर देखें. तब कुछ लोग सफाई देने लगे.’
पीएम ने कहा, 'जो नौजवान पहली बार वोट करने वाले हैं, वे सोचें कि तब कौन लोग राज करते थे जब आपके दादा-दादी को मुसीबतों भरी जिंदगी गुजारनी पड़ती थीं. 50 साल तक किन लोगों ने राज किया है, जिसके कारण आपके परिवार के सपने वहीं के वहीं रह गए. कौन नौजवान भला अपना भविष्य ऐसे लोगों के हाथ में देगा.’