जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य का अवलोकन

जांजगीर-चांपा
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का कमीशनिंग (सीलिंग) का कार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का कमीशनिंग (सीलिंग) का कार्य प्रत्याशियो और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज प्रातः 10.30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। 

इस अवसर पर बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट का क्रमांक, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के पर्ची में मतदान क्रमांक, मतदान केन्द्र का नाम, प्रत्येक मशीन की आई डी नंबर आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त की और उन्होने संबंधित अधिकारियों को धैर्य एवं गंभीरतापूर्वक मशीनांे का कमीशनिंग कार्य संपन्न करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वंसत, सहायक कलेक्टर श्री राहुलदेव सहित कमीशनिंग का कार्य के विषय विशेषज्ञ, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर और नोडल अधिकारी के उपस्थित थे।