आदर्श आचरण संहिता का पालन करें राजनैतिक दल - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया

आदर्श आचरण संहिता का पालन करें राजनैतिक दल - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया

आदर्श आचरण संहिता का पालन करें राजनैतिक दल - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में बोले कलेक्टर

political-partiesh-should-follow-the-model-code-of-conduct-dr-jagdish-chandra-jatiya मण्डला - सभी राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। राजनैतिक दल ऐसे कृत्यों से परहेज करें जो निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, सीईओ जिला पंचायत जे. समीर लाकरा, एसडीएम मंडला सुलेखा उईके एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। political-partiesh-should-follow-the-model-code-of-conduct-dr-jagdish-chandra-jatiya जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जटिया ने राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति एवं धर्म जैसे प्रतिबंधित मुद्दों का उपयोग नहीं किया जाये। सार्वजनिक एवं शासकीय स्थानों पर किसी प्रकार की राजनैतिक प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाये। इसी प्रकार बिना लिखित सहमति के किसी के घर में न तो दीवार लेखन किया जाये और न ही प्रचार सामग्री लगाई जाये। श्री जटिया ने कहा कि रैली एवं आमसभा के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। इसी प्रकार ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए भी पूर्व अनुमति प्राप्त की जाये। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाये। अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाये तथा एमसीएमसी कमेटी की प्रमाणिकरण के बिना किसी प्रकार के विज्ञापन अथवा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों के लिए एवं मतगणना स्थल के लिए ऐजेंट की जानकारी समयसीमा में उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाये कि मॉकपॉल के समय मतदान केन्द्र में दलों के ऐजेंट उपस्थित रहें। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान के लिए आवश्यक पहचान पत्र, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट, व्यय सीमा, ईव्हीएम के रेंडमाईजेशन, मतदान केन्द्र एवं मतदान दलों की सुरक्षा, कंट्रोल रूम, शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया तथा एसएसटी दलों से संबंधित जानकारी दी गई है। ईको फ्रेंडली प्रचार सामग्री के उपयोग का आव्हान - जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने सभी राजनैतिक दलों से आव्हान किया है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान ईको फ्रेंडली प्रचार सामग्री का उपयोग करें। ऐसी किसी भी प्रचार सामग्री का उपयोग न करें जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है।