यूएई के लोग हैं नौकरी करते हुए सबसे अधिक संतुष्ट

दुनिया में सबसे ज्यादा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नौकरीपेशा लोग अपने काम से संतुष्ट हैं. यह बात गैलप वर्ल्ड पोल द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आई है.

इस सप्ताह जारी सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार 128 देशों में कराए गए सर्वे में हर देश में 1,000 लोगों को शामिल किया गया जिनमें तीन देशों में सबसे ज्यादा कर्मचारी अपनी नौकरियों से संतुष्ट पाए गए. इनमें यूएई अव्वल स्थान पर है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: रूस और अमेरिका हैं.

यूएई में सबसे कम 31 फीसदी लोग पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में पाए गए. जबकि 58 फीसदी पूर्णकालिक रोजगार में नियोजित लोगों ने अपने काम को अच्छा बताया. इनमें से 12 फीसदी ने अपने काम को बेहतर बताया.

रूस में 51 फीसदी पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में थे. 35 फीसदी के पास पूर्ण कालिक नौकरी थी और उन्होंने अपने काम को अच्छा बताया, जबकि 13 फीसदी ने बेहतर बताया.

अमेरिका में 56 फीसदी लोग पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में थे और 32 फीसदी के पास पूर्ण कालिक रोजगार था जिन्होंने अपने काम को अच्छा बताया जबकि 13 फीसदी ने बेहतर बताया.