सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को वितरित किए गए पीपीओ

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को वितरित किए गए पीपीओ

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को वितरित किए गए पीपीओ

सेवानिवृत्तों को शॉल श्रीफ़ल भेंट कर किया गया सम्मानित

ppos-distributed-to-retired-government-servants Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने 28 फरवरी 2019 को सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को योजना भवन में आयोजित पीपीओ वितरण कार्यक्रम में सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में स्टाफ नर्स रमाकांता आगरकर, भृत्य रामसिंह परधान, सहायक शिक्षक किशोर कुमार शर्मा, शारदा प्रसाद सेंदराम, बलम सिंह तेकाम, आशाराम धुर्वे तथा हनुमत लाल झारिया, चौंकीदार सुमारू लाल उईके तथा परिचारक रामलाल मरावी शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी सेवानिवृत्त सेवकों को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाऐं दी। कलेक्टर ने उपस्थित परिवारजनों को सेवानिवृत्त हुए सेवकों का पूरा ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक सुखी, समृद्ध एवं परिवार के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन बिताऐं। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी को शाल, श्रीफल एवं पीपीओ प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर शेरसिंह मीणा, अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, जिला पेंशन अधिकारी अनामिका उपाध्याय, सहायक पेंशन अधिकारी श्री डीके, मंगल सिंह करचाम, मोहम्मद कासिम, अजय सिंह धुर्वे अन्य अधिकारी तथा सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के परिजन उपस्थित थे।