दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं राजकुमार हैरी और मेगन मर्केल

दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं राजकुमार हैरी और मेगन मर्केल
लंदन, ब्रिटेन के राजकुमार ‘ड्यूक ऑफ ससेक्स’ हैरी और उनकी पत्नी ‘डचेस ऑफ ससेक्स’ मेगन मर्केल दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। दंपति के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि (दंपति के पुत्र) आर्ची बड़ा भाई बनने वाला है। ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स दूसरे बार माता-पिता बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’ परिवार में आने वाला बच्चा ब्रिटेश शाही परिवार का आठवां उत्तराधिकारी होगा। प्रिंस हैरी और अदाकारा मेगन ने मई 2018 में विंडसर कैसल में शादी की थी। आर्ची का जन्म 2019 में हुआ था। मेगन ने जुलाई 2020 में गर्भपात होने की जानकारी भी दी थी। दंपति शाही परिवार छोड़ उत्तरी अमेरिका में रह रहा है। शाही कपल ने यह खुशखबरी ऐसे समय पर दी है जब मेगन मर्केल ने निजता के हनन को लेकर एसोसिएटेड न्यूज पेपर्स लिमिटेड (एएनएल) के विरुद्ध लंदन उच्च न्यायालय में दायर मुकदमा जीतने के बाद इस फैसले को ‘‘निजता एवं कॉपीराइट की समग्र जीत’’ करार दिया है।