Promise Day: पार्टनर से करें जीवन भर साथ निभाने के ये 6 खूबसूरत वादें
नई दिल्ली
Promise Day 2019: वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. ये वो दिन होता है जब प्यार में डूबे 2 लोग एक दूसरे से अपने रिश्ते में उम्र भर प्यार बनाए रखने के वादे करते हैं. सभी जानते हैं कि एक हेल्दी और खुशहाल रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है. किसी भी रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए पार्टनर पर भरोसा और उनकी भावनाओं की इज्जत करना बेहद जरूरी है. आपको अगर ऐसा कोई शख्स मिल गया है, जिसके साथ आप अपना पूरा जीवन गुजार सकते हैं, तो आपको अपने पार्टनर से कुछ वादें जरूर करने चाहिए, ताकि उनका विश्वास आपके प्रति और मजबूत हो सके. इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से करें ऐसे वादें, जो आपके रिश्ते में प्यार की मिठास घोल देंगे.
प्रॉमिस 1- 'मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा'-
हर रिश्ते में समय के साथ बदलाव आते हैं. कुछ लोग अपने पार्टनर को फॉर ग्रांटेड लेने लगते हैं, जिससे रिश्ते की चमक फीकी पड़ने लगती है और यहीं से प्यार की जगह तनाव ले लेता है. लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को हमेशा फ्रेश रखना चाहते हैं, तो इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि आप अपने रिश्ते को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देंगे. आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं उन्हें किसी न किसी तरह इस बात का एहसास कराते रहेंगे. उनसे हमेशा प्यार करेंगे और अपने रिश्ते की चमक को फीकी नहीं पड़ने देंगे.
प्रॉमिस 2- 'मैं कभी नहीं बदलूंगा'-
कुछ लोग रिलेशनशिप में आने के बाद बदल जाते हैं. कई बार ये रिश्ता टूटने का कारण भी बन जाता है. इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि आप कभी नहीं बदलेंगे. जिस इंसान से आपकी पार्टनर ने प्यार किया था आप हमेशा वही रहेंगे.
प्रॉमिस 3- 'हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा'-
जीवन में कैसी भी परिस्थिति आ जाए लेकिन आप अपने पार्टनर का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे, बल्कि हमेशा उनको सपोर्ट करेंगे.
प्रॉमिस 4- 'एक दूसरे की सलाह लेकर ही निर्णय लेंगे'-
जिंदगी के हर छोटे बड़े फैसले में पार्टनर को शामिल करेंगे. फैसला चाहें परिवार को लेकर करना हो या करियर को पार्टनर की सलाह और उनकी मर्जी जरूर जानेंगे.
प्रॉमिस 5- 'पार्टनर के पैरेंट्स की पूरी इज्जत करेंगे'-
महिला हो या पुरुष अपने पैरेंट्स और फैमिली से सभी को बहुत प्यार और लगाव होता है. हर शख्स यही चाहता है कि उसका पार्टनर उसके साथ उसके पैरेंट्स की भी इज्जत करें. इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से एक दूसरे के पैरेंट्स की इज्जत करने का प्रॉमिस जरूर करें.
प्रॉमिस 6- 'तुम्हारी हर जरूरत में तुम्हारे साथ रहूंगा'-
सिर्फ खुशी के पलों में ही नहीं, बल्कि दुख के पलों में पार्टनर का सहारा बनने का प्रॉमिस करें. पार्टनर को बताएं कि जब तक आप उनके साथ हैं उनकी हर परेशानी को अपना मानकर उनकी मदद करेंगे और उनका साथ देंगे.