PUBG Mobile Vikendi Snow Map हुआ रिलीज, जानें कैसे करें डाउनलोड

PUBG Mobile Vikendi Snow Map हुआ रिलीज, जानें कैसे करें डाउनलोड

PUBG के दीवानों के लिए ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर इसका लेटेस्ट 0.10.0 वर्जन आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। PUBG Mobile Vikendi map आज यानी 20 दिसंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। बता दें कि पबजी ने इसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में ही की थी।

इस लेटेस्ट अपडेट के बाद गेमर्स को न सिर्फ Vikendi स्नो मैप मिलेगा बल्कि कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे इसे खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा। इस नए अपडेट का साइज 1.2GB है। पबजी मोबाइल के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है।


कंपनी ने ट्वीट कर कहा,' 20 दिसंबर 2018 से वीकेंडी स्नो मैप डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, वहीं मैच मेकिंग 24 घंटे बाद यानी 21 दिसंबर से शुरू होगी।' बता दें कि दूसरी तरफ इस अपडेट को एक्सबॉक्स और पीएस4 के लिए जनवरी 2019 में रिलीज किया जाएगा।

इसके अलावा इस अपडेट में गेम की स्क्रीन को एक स्पेशल क्रिसमस मेकओवर भी दिया गया है। नए बैकग्राउंड में आपको एक बर्फीली जगह दिखाई देगी। वहीं थीम म्यूजिक में भी क्रिसमस की स्पिरिट होगी, जो प्लेयर्स को ज्यादा गंभीरता से गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

पबजी मोबाइल में वीकेंडी स्नो मैप को पाने के लिए आपको अपने मोबाइल ऐप को अपडेट करना होगा। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ऐंड्रॉयड और iOS पर इसका लेटेस्ट वर्जन 0.10.0 डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। तो इंतजार किस बात का, वाई-फाई ऑन करिए और तुरंत इस अपडेट से अपने गेम को और भी ज्यादा रोमांचक बनाइए।

जो लोग PUBG Vikendi Snow Map के फीचर से अनजान हैं उन्हें बता दें कि यह 6kmx6km का एक मैप है जिसमें नया स्नो वेदर मोड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें जहाज पकड़ने का इंतजार करने के दौरान Vikendi Spawn Island के लिए स्नोबॉल फाइट का फीचर दिया गया है।