‘रमन के गोठ‘‘ का प्रसारण आठ जुलाई को

बालोद, मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘‘रमन के गोठ‘‘ का प्रसारण कल0 आठ जुलाई 2018 रविवार को प्रदेष के सभी आकाषवाणी केन्द्रो के माध्यम से प्रातः 10.45 बजे से 11.05 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. सारांष मित्तर ने जिले मे ‘‘रमन के गोठ‘‘ कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोग सुन सके इसके लिए आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को दिए है। Raman ke goth "broadcast on July 8प्रेरणा षिविर का आयोजन 10 और 13 जुलाई को बालोद, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टार्ट-अप छत्तीसगढ़ की जानकारी एवं मार्गदर्षन के लिए बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ मे 10 जुलाइ्र्र और ग्राम तरौद मे 13 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे प्रेरणा षिविर का आयोजन किया जाएगा । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रेरणा षिविर मे अग्रणी बैक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हाथकरघा विभाग, जिला कौषल विकास अभिकरण के अधिकारियो द्वारा हितग्राहियो को मार्गदर्षन दिया जाएगा। हितग्राही चयन समिति की बैठक 10 जुलाई को बालोद, राष्ट्रीय निगम की योजना मे प्राप्त आवेदनो का वर्ष 2018-19 के लिए हितग्राहियो के चयन हेतु 10 जुलाई 2018 को षाम 4 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे हितग्राही चयन समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने सर्व संबंधितो से बैठक मे उपस्थित होने की अपेक्षा की है ।