RBI की विश्वसनीयता के लिए मजबूत बैलेंस शीट जरूरी: फिच

RBI की विश्वसनीयता के लिए मजबूत बैलेंस शीट जरूरी: फिच

 
नई दिल्ली 

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए मजबूत बैलेंस शीट की वकालत करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने केंद्रीय बैंक की पूंजी रूपरेखा तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया।  
 
अभी रिजर्व बैंक के पास 9.69 लाख करोड़ रुपये का आरक्षित पूंजी का भंडार है। सरकार इस आरक्षित कोष में कमी की मांग कर रही है। फिच रेटिंग्स के निदेशक (स्वायत्त रेटिंग्स) थॉमस रूकमाकर ने कहा, 'मजबूत बैलेंस शीट सामान्यत: केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता और नीतिगत विश्वसनीयता का समर्थन करती है।' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रिजर्व बैंक के पास कितना आरक्षित कोष होना चाहिए।