RCB के देवदत्त पडिक्कल से बेहद प्रभावित हैं ब्रायन लारा, कहा-उन्हें शतक लगाते देखना चाहता हूं

नई दिल्ली
आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ओपनर देवदत्त पडिक्कल की कोरोना से उबरकर टीम में वापसी हो चुकी है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 2 चौकों की मदद से 13 गेंदों पर 11 रन बनाए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन की राह दिखाई। पिछले साल आईपीएल 2020 और इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने जमकर तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'सिलेक्ट डगआउट' में बात करते हुए लारा ने कहा कि, 'देवदत्त पडिक्कल सच में एक बेहतरीन टैलेंट हैं। पिछले साल उनके बल्ले से कई फिफ्टी निकली थीं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और कप्तान विराट कोहली से भी उन्हें सपोर्ट मिला। मैं चाहता हूं कि इस बार उनके बल्ले से कुछ शतक निकलें और कुछ 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड भी जीतें।'
विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन रहा है। टीम ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम ने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से मात दी, वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हराया। आरसीबी इस समय टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। टीम के फिलहाल 4 प्वॉइंट्स है और वह प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है।