प्रजनेश का शानदार प्रदर्शन जारी, पुणे चैलेंजर के सेमीफाइनल में
पुणे
बेहतरीन फार्म में चल रहे प्रजनेश गुणेश्वरन ने फिर से प्रभावशाली प्रदर्शन करके गुरुवार को यहां कजाखस्तान के अलेक्सांद्र नेदोविसोव को सीधे सेटों में हराकर केपीआईटीए एमएसएलटीए चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रजनेश ने कजाख के खिलाड़ी को 50,000 डालर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। यह मैच एक घंटे 23 मिनट तक चला। प्रजनेश ने स्ट्रोक लगाने की अपनी क्षमता का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी रिटर्न से कजाख खिलाड़ी को काफी परेशान किया।
यह प्रजनेश और नेदोविसोव के बीच दूसरा मुकाबला था। कजाख खिलाड़ी ने 2016 में अपने घरेलू शहर अस्ताना में जीत दर्ज की थी। इससे पहले ब्रेडन शूनर ने फे्रडरिको फरेरा सिल्वा को दो घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 7-6(4), 2-6, 7-5 से हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त इलियास येमर ने जर्मन क्वालीफायर सेबेस्टियन फैनसेलो को 5-7 6-3 6-4 से पराजित किया।