जिले में कुपोषण की स्थिति को दूर करना मेरी प्राथमिकता में शामिल - कलेक्टर
कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग एवं सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त बैठक में दिए महत्वपूर्णं निर्देश
Syed Sikandar Ali
मण्डला- कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग एवं सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कुपोषण की स्थिति को दूर करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कुपोषण के लिए शासन तथा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जाना। कुपोषण कम करने के लिए शासन स्तर से चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर बात करते हुए श्री जटिया ने इनकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री जटिया ने सुपोषण अभियान, एनआरसी की स्थिति, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ के लिए दी जा रही दवाँ तथा उनके फोलोअप को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी शिविरों की विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री जटिया ने ब्रेस्टफीडिंग काउँस्लर की नियुक्ति को तत्काल अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के शून्य से 5 वर्ष तक के कुल बच्चे, कम वजन के बच्चे, अतिकम वजन के बच्चों की पूर्णं जानकारी आंकड़ेवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री जटिया ने महिला बाल विकास विभाग को हर बच्चे तक पहुंच बनाकर आवश्यक होने पर तत्काल एनआरसी पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, सहायक संचालक महिला बाल विकास, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रशांत ठाकुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।