बिहार का हक नहीं मिलने पर नीतीश को एनडीए से हट जाना चाहिए : तारिक अनवर
पटना
कटिहार के सांसद सह एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को कहा कि वह राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के सामने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इस मामले को मजबूती से आगे बढ़ाएं.
मुख्यमंत्री के नाम लिखे चार पेज के इस पत्र की प्रतियां वितरित करते हुए अनवर ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी सरकार बिहार की जायज मांग को नहीं मानती है तो नीतीश को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का अनुसरण करते हुए एनडीए से हट जाना चाहिए.
अनवर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कई बार उठाई. निस्संदेह यह एक सही मांग है क्योंकि राज्य गरीबी में जकड़ा हुआ है और खनिज संपन्न क्षेत्र के जाने, झारखंड बनने के बाद राजस्व पैदा करने की उसकी क्षमता कमजोर हुई है.’’
अनवर ने कहा , ‘‘आज जब बीजेपी केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्ता में है तो उन्हें अवसर का लाभ उठाकर दृढ़ता से काम करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को उसका हक मिले.’’