RGPV की बस में शिक्षिका से दुर्व्यवहार, वहीं हिंदी कुलपति ने दवाया मामला 

RGPV की बस में शिक्षिका से दुर्व्यवहार, वहीं हिंदी कुलपति ने दवाया मामला 

भोपाल 
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूआईटी आटोनोमश में पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षक के साथ चपरासी ने दुर्व्यवहार किया है। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि में एक टीचर से दूसरी महिला शिक्षक पर गंदे कमिंटस किए हैं। इसकी शिकायत कुलपति और रजिस्ट्रार से की गई है। 

आरजीपीवी में संविदा शिक्षक बस सर्विस से यूआईटी आटोनोमश तक पहुंचते हैं। गत दिवस एक महिला शिक्षक बस से यूआईटी जा रही थीं। इस दौरान बस में सवार एक चपरासी ने शिक्षिका से दुर्व्यवहार कर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। शिक्षिका ने इसकी शिकायत गांधी नगर थाना में कर दी। जहां मांफी मांगने के बाद शिक्षिका ने अपनी शिकायत वापस ले ली है, लेकिन आरजीपीवी में हुई शिकायत पर तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी आज दोनों के बयान दर्जन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। 

वहीं हिंदी विवि में भूपेंद्र सुल्लेरे ने अपनी साथ पढ़ाने वाली महिला शिक्षिक पर सभी कक्षा में एक स्टूडेंटस से जोड़कर शिक्षिका का नाम जोड़कर गंदे कमिंट्स किए हैं। शिक्षिका ने भूपेंद्र की शिकायत कुलपति रामदेव भारद्वाज और रजिस्ट्रार सुनील कुमार पारे से की है। कुलपति भारद्वाज ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इससे मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। रजिस्ट्रार पारे प्रकरण के संबंध में तथ्य जुटाने की बात कही है।