RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक, तेजस्वी के आने या न आने पर टिकी निगाहें

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक, तेजस्वी के आने या न आने पर टिकी निगाहें

पटना
राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में हो रही है. इसमें लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के साथ ही 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विचार किया जाएगा. बैठक में RJD के सभी वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है, लेकिन सबकी निगाहें इस बात पर ही टिकी रहेंगी कि तेजस्वी यादव आएंगे या नहीं?

दरअसल बीते कुछ दिनों से वे पार्टी के कई कार्यक्रमों से दूर रह रहे हैं. शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह से भी वे दूर रहे थे, इससे पहले लालू यादव के जन्मदिन 11 जून पर भी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनके आने और न आने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेज है.

लालू यादव के नहीं रहने की स्थिति में माना जा रहा था कि राजनीतिक विरासत तेजस्वी यादव संभालेंगे. लेकिन लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जिस तरह से तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया और राजनीतिक अज्ञातवास पर चले गए, इससे आरजेडी ने नेतृत्व में कमी महसूस की. माना जा रहा है कि तेजप्रताप, तेजस्वी और मीसा भारती के त्रिकोणीय जंग में आरजेडी फिलहाल नेतृत्व की कमी से जूझ रहा है.

तेजप्रताप यादव खुद को लालू यादव का दूसरा रूप बताते हैं. जाहिर तौर पर वह पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी की चाहत रखते हैं. जब तेजस्वी यादव अज्ञातवास पर थे तो वह काफी सक्रिय थे. वे सदन आ रहे थे. कभी मां राबड़ी देवी के साथ दिख जाते हैं. लालू-राबड़ी मोर्चा, डीएएस और अब तेज सेना का गठन कर चुके हैं. वे कभी बदलाव यात्रा, कभी प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगाकर तेजस्वी को चुनौती देते दिखते हैं.