SCO समिट में बोले मोदी- हमारा मकसद 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

SCO समिट में बोले मोदी- हमारा मकसद 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में चल रहे शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के समिट में आतंकवाद का मुद्दा जोरशोर से उठाया. पीएम ने सभी सदस्य देशों से अपील की कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होना होगा. जब पीएम आतंक पर प्रहार कर रहे थे,  तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वहां पर ही मौजूद थे.
निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन कैटेलिस्ट
भारत किर्गिज बिजनेस फोरम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे विचार में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन कैटेलिस्ट हैं- उपयुक्त माहौल, कनेक्टिविटी और बिजनेस टू बिजनेस आदान-प्रदान. वर्तमान में हमारा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक भागीदारी संभावना से काफी कम है, इसीलिए बिजनेस फॉरम की यह पहल बहुत उपयुक्त समय पर की जा रही है.
जरूरी समय पर हो रही एससीओ बैठक
भारत किर्गिज बिजनेस फोरम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक विशाल मार्केट तो है ही साथ ही हमारे देश की युवा प्रतिभा और उत्साही इनोवेटर्स 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवथा बनाने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि वर्तमान में हमारा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक भागीदारी संभावना से काफी कम है, इसीलिए बिजनेस फोरम की यह पहल बहुत उपयुक्त समय पर की जा रही है.
बिजनेस फोरम का आयोजन सुखद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन(एससीओ) के समिट में आतंकवाद का मुद्दा जोरशोर उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और किर्गिज व्यापार समुदायों के बीच इस बिज़नेस फोरम का आयोजन बहुत प्रसन्नता का विषय है.