Sensitive Skin के लिए ये skincare टिप्स हैं बेहतर
सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है कि उन्हें अपने लिए सही स्किन केयर रुटीन नहीं मिलता। कोई भी रुटीन इस्तेमाल करने से स्किन पर उसका रिएक्शन होने का रिस्क होता है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए खास तरह के स्किन केयर रुटीन्स होते हैं। ऐसे रुटीन्स जो उनके चेहरे पर इर्रिटेशन न पैदा करें बल्कि उन्हें सही तरीके से पोषण दें। आज हम ऐसे ही कुछ स्किन केयर रुटीन्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन
1. क्लीनजिंग - दिन की शुरुआत एक माइल्ड सल्फेट-फ्री क्लीनजर से करें। यह स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना ही चेहरे पर मौजूद गंदगी को दूर करने में मदद करता है।
2. टोनिंग - स्किन टोन के लिए ग्रीन टी या कैमोमाइल टी का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है। इनमें एंटी-इन्फ्लैमेट्री एजेंट्स मौजूद होते हैं।
3. मॉइश्चराइजिंग - सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ज्यादा सही होता है जिनमें किसी तरह की सुगंध का इस्तेमाल न किया गया हो। इससे एलर्जी या इर्रिटेशन की समस्या हो सकती है।
4. सन्सक्रीन - जिंक ऑक्साइड वाले सन्सक्रीन्स त्वचा को इर्रिटेट नहीं करते। ऐसे में इनका इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है।
नाइट टाइम स्किन केयर रुटीन
मॉइश्चराइजिंग, क्लीनजिंग और स्किन टोन के लिए शाम के वक्त भी उसी तरीके का इस्तेमाल करें जैसे सुबह के वक्त किया था। रात के वक्त सही फेस पैक इस्तेमाल करें तो सुबह स्किन ट्रीटमेंट के लिए बेहतर बेस तैयार हो जाता है।
नाइट टाइम फेस पैक
दो चम्मच ओटमील और शहद को मिलाकर इसमें एक बूंद गुलाबजल मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह फेस स्क्रब करें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह चेहरे से डेड सेल्स हटाकर स्किन को दिन भर नम बनाए रखता है।