भोपाल। कांगे्रस नेता के साथ चर्चा से जुड़े एक आॅडियो मामले में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा की परेशानी बढ़ने वाली हैं। विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले सामने आए कथित आॅडियो मामले में भोपाल का सिंधी समाज गुरुवार को शर्मा के खिलाफ सड़क पर उतर रहा है। साथ ही बैरागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें सिंधी समाज ने शर्मा पर समाज को अपमानित करने के आरोप लगाए हैं।

सिंधी पंचायत भोपाल के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी ने बताया कि शर्मा के आॅडियो से समाज में नाराजगी है। इसके विरोध में आज दोपहर सिंधी समाज ने एकत्रित होकर विरोध जताया। साथ ही बैरागढ़ थाना पहुंचकर पुलिस में आॅडियो को लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। यहां बता दें कि मतदान से एक दिन पहले शर्मा और कांग्रेस नेता सोनू तोमर के बीच बातचीत का कथित आॅडियो सामने आया था। आॅडियो में गाली भी सुनाई दे रही हैं। हालांकि कथित आॅडियो को लेकर रामेश्वर शर्मा की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत की थी। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर जांच नहीं हो पाई है।