SSB जवान को अंतिम विदाई, अमर दिनेश के नारों से गूंजा आकाश

SSB जवान को अंतिम विदाई, अमर दिनेश के नारों से गूंजा आकाश

बालोद 
 गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पैरी निवासी एसएसबी जवान दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गृह ग्राम पहुंचा। जहां जिला पुलिस बल, एसएसबी जवान, स्कूली विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने नम आंखें से उन्हें अंतिम विदाई दी। जवान को नमन करने के लिए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर रानू साहू सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंचे। भारत माता के जयकारों के बीच पैरी के लाल को श्मशान घाट ले जाया गया।

जवान दिनेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू सेक्टर के 11वीं बटालियन में तैनात थे। सोमवार को उनके मौत की खबर आई थी। जिसके बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया था। जवान के पिता बेखम लाल ठाकुर ने अपने बेटे को अंतिम विदाई देते हुए कहा कि उनका बेटा देश की रक्षा करते हुए मृत्यु को प्राप्त हुआ। इस बात को कई पीढिय़ां याद रखेगी।


जवान को नमन करने लगा लोगों का तांता 
एसएसबी जवान दिनेश का पार्थिव देह गांव पहुंचते ही उन्हें नमन करने लोगों को तांता लगा रहा। स्कूली विद्यार्थियों ने सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर जवान की अंतिम यात्रा में फूलों की वर्षा की। मातृ भूमि सैन्य सेवा संगठन के सदस्यों ने अमर रहे दिनेश के नारे लगाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। जवान को विदाई देने के लिए पैरी के अलावा आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

बनिहाल में मिला था शव
पैरी निवासी एवं एसएसबी के
कांस्टेबल दिनेश ठाकुर का शव 2 मार्च को कश्मीर के बनिहाल गांव के पास पाया गया था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से वहां की पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल के नंबरों पर फोन किया, तब पता चला कि वह एसएसबी की 11वीं बटालियन में तैनात था। बटालियन की ओर से कुछ लोगों ने आकर उसे पहचाना जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया।

एसपी ने बंधाया था परिजनों को ढांढस 
पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी सोमवार को जवान के परिजनों से मिलने ग्राम पैरी पहुंचे थे। जहां घरवालों को घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। गृह मंत्रालय से मिले पत्र अनुसार रायपुर से सड़क मार्ग से जवान के शव को ले जाने के सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया गया था। मंगलवार सुबह रायपुर एयरपोर्ट से एसएसबी केंवटी बटालियन के जवान पार्थिव शरीर लेकर पैरी स्थित उनके घर पहुंचे। जवान की मौत की वजह का अब तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को एसएसबी के हवाले कर दिया था।