पेट्रोल-डीजल में राहत मिली तो रसोई में आफत, 6 महीनों में 300 रुपये बढ़े दाम

रायपुर
पिछले तीन-चार महीनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी जहां थोड़ी राहत देने लगी है, वहीं दूसरी ओर घर की रसोई लोगों को रुलाने लगी है। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर इन दिनों 1017 रुपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर हो गया है।
बताया जा रहा है कि बीते छह महीनों में रसोई गैस के दाम करीब 300 रुपये तक बढ़ चुके है। हालांकि सिलेंडर के साथ ही आपकी सब्सिडी भी बढ़ी है। लेकिन दिक्कत यह है कि अभी भी सब्सिडी समय पर नहीं मिल रही है तथा बहुतों की तो सब्सिडी ही नहीं आ रही है। खास बात यह है कि इंदौर, भोपाल, नागपुर और भुवनेश्वर जैसे चार बड़े शहरों की तुलना में रायपुर में गैस सिलेंडर के दाम सर्वाधिक है। इंदौर,भोपाल तथा नागपुर की तुलना में रायपुर में सिलेंडर की कीमत 50 रुपये तक ज्यादा है।
गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि सिलेंडर की कीमत बढ़ने से इन दिनों गैस की बिक्री भी कम हो गई है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो योजना के तहत बिक्री किए जाने वाले गैस कनेक्शन भी नहीं लिए जा रहे हैं। एक ओर जहां गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने उपभोक्ताओं को हलाकान कर दिया है। दूसरी ओर बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने लगी है, लेकिन इसमें भी एक बड़ी परेशानी आ रही है कि पेट्रोल-डीजल के बीच का अंतर काफी कम हो गया है। शनिवार तीन नवंबर को पेट्रोल 77 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर बिका। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल में थोड़ी और राहत मिल सकती है।
सिलेंडर पहुंचाने में लेटलतीफी न करने के कंपनियों द्वारा दिए गए निर्देश के बाद भी इन दिनों गैस एजेंसियां इसमें विफल होते जा रही है। त्योहार सामने होने के बाद भी उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए दस दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। बहुत सी गैस एजेंसियां तो होम डिलीवरी से ज्यादा सीधे ही उपभोक्ताओं को कह दे रही है कि वे गोडाउन पहुंचकर सिलेंडर उठा सकते है।
गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को देखते हुए इन दिनों अपनी सब्सिडी वापस लेने सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसियों में आवेदन भी किया है। इसके साथ ही कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल में भी अप्लाई किया हुआ है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी वापस लेने का प्रोसेस भी बड़ा आसान है और उपभोक्ता सीधे कंपनी के पोर्टल में जाकर आवेदन कर सकता है। इसके बाद उसकी सब्सिडी शुरू हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन करने के बाद अगली सिलेंडर की डिलीवरी में सब्सिडी मिलनी शुरू भी हो जाएगी।