गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता मजदूर की गोली मारकर की हत्या

गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता मजदूर की गोली मारकर की हत्या

राजनांदगांव
जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अंतर्गत कुरखेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। जंगल में वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की लाश सड़क पर फेंक दी।

कुरखेड़ा डिवीजन के खोबरामेड़ा गांव निवासी मजदूर अंतूराम पुरो (55) जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। दोपहर करीब 12 बजे हथियारबंद नक्सली वहां आ धमके। पहले तो अंतूराम को बेरहमी से पीटा। जब वह अधमरा हो गया तो गोली मार दी।

बताया गया कि खोबरामेड़ा क्षेत्र में सालों से तेंदूपत्ता तोड़ाई का नक्सली विरोध करते आ रहे हैं। इस बार भी ऐसा किया गया था। कुछ महीने पहले नक्सलियों ने ग्रामीणों को हिदायत दी थी कि तेंदूपत्ता तोड़ाई से खुद को अलग रखें। इसके बाद कई ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया था, लेकिन अंतूराम लगातार काम कर रहा था। इससे नक्सली नाराज थे।