प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

भोपाल। आंतरिक विवादों से जूझते हुए दो धड़ों में बंट रहे समाज को एकजुट करने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं। इसके लिए दो दिन से अनशन पर बैठे युवा पदाधिकारी रवि मीणा को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना ने रविवार को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रजातांत्रिक तरीके से चुनाव होने जा रहे हैं।
State President condoles the hunger strike
प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समाज एकजुट और संगठित रहे, समाज विकास और उत्थान की दिशा में आगे बढ़े, स्वार्थी तत्व समाप्त हों और समाज विकास के कार्यों को गति मिले, इसके लिए वह हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना, प्रदेश प्रवक्ता लीलेंद्र सिंह मारण, प्रचार मंत्री भैयालाल मारण, भोपाल जिला अध्यक्ष हरभजन मीना, रामकिशन मीणा, स्टार प्रचारक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानसिंह मीणा नलखेड़ा, हरगोविंद मारण, जनगणना प्रभारी चंपालाल मीना, ताराचंद मारण आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष लखनसिंह मीना, कुरावर पार्षद ठाकुरप्रसाद मीना(कल्लू भैया), महेश मीना शुजालपुर, राजेंद्र सिंह मारण(गुड्डा भैया), प्रदीप मीना, सुदेश मारण, गुलशन मीना, मनोहर मीणा, चेतन रावत सहित कई युवा समाजसेवी और कार्यकर्ता मौजूद थे।