asish malviya
अशोकनगर। प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्ट्रांग रूम के सीसीटीव्ही कैमरे सहित अन्य तकनीकी गडबडी का मामला पूरे प्रदेश में चर्चाओं का विषय है। आगामी 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। जिलामुख्यालय पर तीनों विधानसभाओं की इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन नेहरू डिग्री कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न हो जाए जिसके चलते शनिवार दोपहर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा ने स्ट्रांग रूम का सघन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को टटोला। साथ ही मतगणना दिवस की तैयारियों के बारे में भी अधिनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

इस मामले में कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की थ्री टायर सिस्टम सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर लॉग बुक मेेंटेन की गई है। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही बिजली की पर्याप्त व्यवस्था भी गई है। मतगणना की व्यवस्था के चलते आज स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में नियमों के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं ठीक है।

स्ट्रांग रूम में रखी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा में कोई सेंध न लगा सके जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा तमाम इंंतजात किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और निगरानी के लिए बीएसएफ के जवान तैनात हंै। साथ ही चप्पे-चप्पे और पल पल की निगरानी के लिए सीसीटीव्ही कैमरे और पर्याप्त बिजली की व्यवस्था भी की गई है। ताकि किसी भी तरह की कोई घटना घटित न हो। इसके अलावा मतगणना के दिन भी मतगणना के दौरान कोई वलवा, लडाई, झगडा न हो, इसके लिए नेहरू डिग्री कॉलेज के आने जाने वाले रास्तों पर बेरीकेट्स बनाए जा रहे है। साथ ही तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था जा रही है। इसके अलावा मीडिया रूम भी तैयार किया जा रहा है। इन सभी बातों का जायजा शनिवार को कलेक्टर मंजू शर्मा ने नेहरू डिग्री कॉलेज पहुंचकर लिया। इस मौके पर अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, एसडीएम नीलेश शर्मा, तहसीलदार इसरार खान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।