आलिया से लें समर ड्रेसिंग टिप्स


11 मई को रिलीज हो रही है आलिया भट्ट और विकी कौशल की फिल्म 'राजी' और आलिया इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए देशभर में घूम रही हैं। राजी के प्रमोशन के दौरान आलिया का लुक गर्मी के मौसम को देखते हुए बेहतरीन है। ऐसे में अगर आप यह सोच रही हैं कि इन गर्मियों में क्या पहनें और कैसे कूल और स्टाइलिश दिखें तो आलिया के 'राजी' प्रमोशनल लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं...


पिंक कलर का जादू
इस पिंक ड्रेस में बेहद प्रिटी दिख रही हैं आलिया और उनके हालिया प्रमोशनल लुक्स में से यह लुक सबसे बेस्ट है। आलिया के ब्राइट पिंक कलर के इस मिडी ड्रेस में ब्लैक कलर से स्प्रे-पेंट प्रिंट है जो गर्मियों के लिहाज से परफेक्ट है। साथ ही ड्रेस से मैचिंग पिंक स्टेलेटोज भी आलिया के लुक को और बेहतर बना रहा है।


फ्लोरल का कमाल
पिंक और ब्लैक के बाद अब बारी है वाइट ऐंड ब्लैक फ्लोरल पैचेज वाले ड्रेस की जिसमें एक बार फिर आलिया बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। फ्रिली नेकलाइन वाली इस ऑफ-वाइट मेश ड्रेस के साथ आलिया ने न्यूड कलर की ऐंकल-स्ट्रैप हील्स पहनी थी और इस बार बालों को खोलने की बजाए उन्होंने पोनीटेल बना रखा था। एक बार फिर गर्मियों के लिहाज से परफेक्ट है आलिया का यह लुक।


समर परफेक्ट ब्लू ड्रेस
गर्मी के मौसम में वाइट, पिंक और ब्लू कलर के ड्रेसेज परफेक्ट माने जाते हैं और आलिया का यह रफल्ड पेल ब्लू ड्रेस और मोनोटोन लुक समर सीजन के लिहाज से बेस्ट लग रहा है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने ड्रेस से मैचिंग ब्राइट ब्लू कलर की ऐंकल-स्ट्रैप हील्स पहनी थी।


एथनिक का जादू
यह आलिया के सबसे पहले राजी प्रमोशनल लुक्स में से एक है जिसमें उन्होंने अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया गया एथनिक अनारकली सूट पहना है। आलिया ने सिल्वर कलर के झुमके और मैचिंग सिल्वर हील्स के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया।