brijesh parmar
उज्जैन : आयुक्त प्रतिभा पाल के कुशल नेतृत्व में की जा रही कार्यवाही का फल निरंतर उज्जैन को मिल रहा है। स्मार्ट सिटी डिजिटल पेमेंट अवार्ड 2018 के विजेताओं में पूरे देश में 3 अवार्ड उज्जैन को प्राप्त हुए हैं।

भारत शासन द्वारा 11 फरवरी को घोषित अवार्ड सुचि में उज्जैन को 5 से 10 लाख आबादी के शहरों में बेस्ट डिजिटल पेमेंट एडाप्टर श्रेणी (Best digital payments adopter) में प्रथम स्थान, बेस्ट डिजिटल पेमेन्ट इनोवेटर श्रेणी (Best digital payments innovator) में प्रथम स्थान और फास्टेस्ट ग्रोविंग स्मार्ट सिटी फोकसिंग ऑफ डिजिटल पेमेंट श्रैणी (Fastes growing smart city focusing ondigital payments) में प्रथम स्थान अवार्ड घोषित किया है।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्मार्ट सिटी टीम और समस्त नागर निगम स्टाफ को बधाई दी है।
यहां यह भी उल्लेखनीय होगा कि शासन के ई नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से नगरनिगम के करों एवं शुल्कों जैसे सम्पत्तिकर, जलकर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन शुल्क इत्यादि का भुगतान डिजिटल माध्यम से किये जाने हेतु बढ़ावा देने के लिए उज्जैन नगरनिगम ने गत महीनोंमें डिजिटल अभियान के तहत काफी प्रचार-प्रसार किया व नागरिकों की सुविधाओं हेतु वर्कशॉप आयोजित की गईं। जिसमें नागरिकों को डिजिटल माध्यम से नगरीयनिकाय के करों का भुगतान करने हेतु प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया गया। डिजिटल भुगतानको बढ़ावा देने के लिए नगर निगम के झोन कार्यालयों में मशीन लगाई गई तथा कर संग्रहण हेतु मोबाईल वेन का भी प्रयोग किया गया। इस्कॉन मंदिर के पास नागरिकों के सुविधा हेतु डिजिटल सेंटर खोला गया जिसमें नागरिकों को प्रत्येक दिन प्रात : 9 से रात्रि 9 तक निशुल्क अत्याधुनिक कम्प्यूटर्स, आई पैड , हाय स्पीड इंटरनेट की सुविधाप्रदान की गई। शहर के विभिन्न स्थानों पर मोबाईल चार्जिंग कीओस्क स्थापित किये गये जिसमें नागरिकों को अपने मोबाईल एवं लेपटॉप चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।नागरिकों द्वारा भी नगरनिगम के करों का भुगतान डिजिटल माध्यम से किये जाने हेतु बढ़ चढ कर हिस्सा लिया गया परिणामतः शहर को भारत सरकार के डिजिटल पेमेंटअवार्ड की तीनों श्रेणीयों , बेस्ट डिजिटल पेमेंट इन्नावेटर, बेस्ट डिजिटल पेमेंट एडॉप्टर,फास्टेस्ट ग्रोइंग स्मार्ट सिटी , में अवार्ड प्राप्त हुआ है।