उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, पीएम मोदी सीट बंटवारे के मामले में खुद करें हस्तक्षेप

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, पीएम मोदी सीट बंटवारे के मामले में खुद करें हस्तक्षेप
पटना, बिहार एनडीए में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और सहयोगी पार्टी रालोसपा के बीच पेच फंसा हुआ है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीट बंटवारे के मामले पर खुद हस्तक्षेप करना चाहिए। कुशवाहा ने भाजपा को सीट शेयरिंग के मामले पर फैसला लेने के लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डेडलाइन खत्म होने के बाद वह सीट बंटवारे पर कोई निर्णय लेंगे। 30 नवंबर के बाद वह फैसला लेंगे कि पार्टी को एनडीए में रहना है या नहीं। रालोसपा अध्यक्ष ने एनडीए को चेताया है। उन्होंने कहा कि वह अपमान के साथ एनडीए में नहीं रह सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बार वह तीन सीटों पर चुनाव लड़े थे। इस बार तीन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।