US Openखेलेंगे नोवाक जोकोविच

US Openखेलेंगे नोवाक जोकोविच

बेलग्रेड
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने  कहा कि वह अमेरिकी ओपन (US Open) ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट में भाग लेंगे। जोकोविच ने शुरुआत में अमेरिकी ओपन टेनिस संघ के कुछ कदमों की आलोचना की थी मसलन खिलाड़ियों की टीम की संख्या में कटौती करना ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं हो।

जोकोविच ने कहा, ‘इतनी सारी बाधाओं और चुनौतियों के बीच यह फैसला आसान नहीं था। लेकिन दोबारा खेलने की कल्पना से मैं रोमांचित हूं।’ अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से दर्शकों के बिना खेला जाएगा। रोजर फेडरर और राफेल नडाल इस साल टूर्नमेंट में भाग नहीं ले रहे हैं।

स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे। दूसरी ओर, 34 वर्षीय नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’

महिला वर्ग में नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी पहले ही नाम वापिस ले चुकी हैं।