Vodafone का MiFi, एक साथ 15 डिवाइस को मिलेगी 15Mbps की इंटरनेट स्पीड


रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कंपनियों ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में बड़ा नाम हासिल कर लिया है। हालांकि वोडाफोन ही ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो अभी तक इस रेस में पीछे रह गई थी, लेकिन अब वोडाफोन भी ब्रॉडबैंड की प्रतियोगिता में आ गई है। इस सेक्टर में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए वोडाफोन कंपनी अब वाईफाई सेक्टर में अपनी कोशिशों को तेज कर रही है।

वोडाफोन का MiFi

प्रीपेड और पोस्टपेड डेटा सेगमेंट में अपने प्लान को दूसरे कंपनियों से सस्ता करने और प्रतिस्पर्घा में आगे रहने के लगातार प्रयासों के बाद अब कंपनी वाईफाई में भी वहीं कदम उठा रही है। वोडाफोन कंपनी ने अपने एक नए वाईफाई प्लान MiFi डिवाइस को मार्केट में उतारा है। जियो के साथ कंपीटिशन में आगे रहने के लिए वोडाफोन वाईफाई प्लान में डबल फायदा देने जा रही है। इस वाईफाई डिवाइस से एक बार में 15 अलग-अलग डिवाइस में इंटरनेट चलाया जा सकता है।

एक साथ 15 डिवाइस में चलेगा इंटरनेट

वोडाफोन ने कुछ फीचर्स भी इस वाईफाई डिवाइस के बारे में बताया है। वोडाफोन के इस वाईफाई डिवाइस का नाम 4G MiFi होगा। यह एक बार में 15 अलग-अलग डिवाइस में इंटरनेट चला सकते हैं। इससे भी खास बात यह है कि इस दौरान सभी डिवाइस में वाईफाई की स्पीड 15 एमबीपीएस होगी। इसके अलावा इस पोर्टेबल डिवाइस के लिे दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 7 घंटे तक चलेगी। इन सबके साथ-साथ इस डिवाइस में 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट की सुविधा भी मौजूद है।

MiFi के फीचर्स

इस डिवाइस का वजन सिर्फ 78 ग्राम है। जिसमें 1800 एमएएच ली-आयन बैटरी लगी हुई है। 4 जी MiFi डिवाइस सुरक्षा उद्देश्यों के लिए नियमित वाईफाई पासवर्ड आधारित प्रमाणीकरण के अलावा WPS प्रमाणीकरण के साथ आता है। हैंडसेट / टैबलेट के लिए एक हॉटस्पॉट मॉनिटरिंग ऐप भी है जिसका उपयोग करके उपयोगकर्ता अपने वाईफाई डिवाइस के बारे में डेटा जान सकेंगे। MiFi लटीई पर 800/900/1800/2100 मेगाहर्ट्ज बैंड और जीएसएम पर 900/1800 मेगाहर्ट्ज की अनुमति देगा।