ट्रेन में सवारियों से पैसा वसूलती फर्जी महिला टीटीई गिरफ्तार

उज्जैन
उज्जैन शाजापुर के बीच मालवा एक्सप्रेस में एक फर्जी महिला टीटीई को पकड़ा गया. पकड़ी गई युवती होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही है. टीटीई का वेशधारण कर युवती लोगों से पैसे मांग रही थी. इसी दौरान वह आरपीएफ़ के हत्थे चढ़ गई. युवती अमेठी उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है.
मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से चैकिंग के दौरान आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई को पकड़ा. वह यात्रियों से टिकट चैकिंग के नाम पर रुपये वसूल रही थी. उज्जैन शाजापुर के बीचयह युवती सामान्य कोच में महिला टीटीई बनकर यात्रियों से वसूली कर रही थी. उस पर शक हुआ तो महिला आरपीएफ कांस्टेबल आरती पटेल को बुलाया गया.
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम पूजा निवासी पंचशील नगर हबीबगंज भोपाल बताया. उसके पास से रेलवे का फर्जी परिचय पत्र मिला उसने 3 यात्रियों से 50. 50 और 100 रुपये वसूले थे. आरपीएफ ने उसे आगे की कार्यवाही के लिए जीआरपी उज्जैन को सौंप दिया है. उज्जैन थाने में आरोपी युवती सबसे अपना मुंह छुपाती रही. जीआरपी ने पूजा यादव के खिलाफ धारा 419 और 127 में मामला दर्ज किया है.