awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। पगारा बांध का जल स्तर लगातार बढने से 652 फीट पहुंच गया है। क्षमता से मात्र दो फीट खाली पगारा बांध रात में भर गया तो ओवर फ्लो पानी आसन नदी में जायेगा, जिससे नागरिकों व पशुओं को परेशानी हो सकती है। जबकि जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व एसडीओ अक्सर जौरा मुख्यालय पर नही रूकते है।

हमारे संवाददाता को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार बरसात से 654 फीट की क्षमता वाले पगारा बांध का जल स्तर 6 सितम्बर को 652 फीट था, 654 फीट पानी होते ही पानी ओवर फ्लो होने लगता है। ओवर फ्लो पानी 3000 क्यू बिक प्रति सेकेण्ड से आसन नदी में चलेगा, ऐसे में इस क्षेत्र में निवासरत नागरिकों व पशुओं को सर्तक कराने की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री व एसडीओ की है। सूत्रों का कहना है कि दोनों अफसर अक्सर जौरा मुख्यालय पर से गायब रहते है। कार्यलयीन समय के बाद दोनों अफसरों के ग्वालियर निवास जाने की चर्चाऐं है।