WhatsApp Stickers फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Stickers फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए आखिरकार स्टिकर्स फीचर जारी कर दिया है। वॉट्सऐप यूजर्स को लंबे समय से इस फीचर का इंतजार था। नया Stickers फीचर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है और सभी यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। हमने भी WhatsApp के नए फीचर को इस्तेमाल किया और हमें यह पसंद आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप भी वॉट्सऐप के स्टिकर्स फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है।


ऐसे करें वॉट्सऐप स्टिकर्स को इस्तेमाल
-ऐंड्रॉयड यूजर्स को स्टिकर्स का इस्तेमाल करने के लिए बांयीं तरफ दिए गए इमोजी आइकन का इस्तेमाल करना होगा।
-इमोजी आइकन पर टैप करने के बाद, स्टिकर्स आइकन पर टैप करे जो GIF आइकन के पास में मौज़ूद है।
-यूजर्स चाहें तो मौज़ूदा पैक से स्टिकर चुन सकते हैं। वहीं, आईओएस यूजर्स को यह स्टिकर आइकन टेक्स्ट फील्ड में मिलेगा।
-नए स्टिकर पैक को ऐड करने के लिए, यूजर्स को स्टिकर सेक्शन में बांयीं तरफ दिए + आइकन पर क्लिक करना होगा।
-यूजर्स सुविधानुसार, माय स्टिकर्स और ऑल स्टिकर्स में बांट सकते हैं। यूजर्स डाउनलोड करने से पहले यूजर्स स्टिकर पैक को प्रिव्यू कर सकते हैं।
-इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने एक स्टिकर कैटिगरी सेक्शन भी शामिल किया है जो ऐप में क्लॉक सेक्शन के पास मौज़ूद है।
-क्लॉक सेक्शन में रीसेंट स्टिकर्स और स्टार सेक्शन में फेवरिट स्टिकर्स शामिल रहते हैं।

कंपनी ने अभी 12 स्टिकर पैक वाला ही जारी किया है। हालांकि, यूजर्स बाद में नए स्टिकर पैक को स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे और मौज़ूदा स्टिकर पैक को डिलीट भी कर पाएंगे।