Bridal Hairstyle फूलों वाले बन हैं इस वेडिंग सीजन ट्रेंड में

Bridal Hairstyle फूलों वाले बन हैं इस वेडिंग सीजन ट्रेंड में

शादी का सीजन इन दिनों ऑन है और बाकी दूसरी चीजों की तरह दुल्हन के हेयरस्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा होती है। पिछले साल अनुष्का शर्मा का ब्राइडल बन काफी पॉप्युलर हुआ था और इस सीजन में भी दुल्हनों के बीच बन बहुत लोकप्रिय हुआ था। देखें ब्राइडल बन और फूलों के साथ कौन से हेयरस्टाइल इस बार छाए रह सकते हैं

फ्लोरल जूड़ा
अनुष्का शर्मा का फ्लोरल जूड़ा जो उन्होंने अपनी शादी में बनाया था का जबरदस्त क्रेज अभी तक देखने को मिल रहा है। अनुष्का ने तो अपने जूड़े में हाइड्रेंजिया फूल लगाए थे। भारत में हालांकि यह फूल नहीं मिलता लेकिन गुलाब के फूलों से जूड़े को सजाया जा सकता है। कुछ दुल्हन आर्टिफिशल फूलों का भी प्रयोग करती हैं।

मोगरे के फूलों वाला गजरा जंचता है बन के साथ
पिछले कुछ वक्त से दुल्हन अपने बालों में फूल लगा रही हैं। फिर चाहे वह मोगरा हो या फिर गुलाब। अनुष्का शर्मा के हेयरस्टाइल ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। इसमें पूरे जूड़े को फूलों से कवर किया गया था। अनुष्का के ब्राइडल हेयरस्टाइल की खासियत ही थी उसमें लगे फूल। भारत में दुल्हन मोगरे का गजरा बन के चारों तरफ लगा रही हैं तो कुछ पूरे गजरे को ही मोगरे से ढंकना पसंद करती हैं।

दुपट्टे और भारी जूलरी के बाद भी फूलों वाले बन हैं लोकप्रिय
फूलों को अच्छी तरह से दबाकर जूड़े में और जूड़े के चारों तरफ लगाया जाता है ताकि वे दुपट्टे के लगने के बाद भी अपनी जगह पर परफेक्ट रहें। इस लुक को गुलाब के फूल और यहां तक की गेंदे के फूल के साथ भी बनाया जा सकता है। बहुत ऊंचे जूड़े की बजाए ज्यादातर दुल्हनें गर्दन के पास बनने वाले हल्के जूड़े अधिक ट्रेंड में हैं क्योंकि उन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है।