WhatsApp में आया बड़ा बग, अपने-आप डिलीट हो रहे हैं मैसेज

WhatsApp में आया बड़ा बग, अपने-आप डिलीट हो रहे हैं मैसेज

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके WhatsApp मैसेज अपने-आप डिलीट हो रहे हैं और गौर करने वाली बात यह है कि मैसेज डिलीट होने का ना कोई नोटिफिकेशन मिल रहा है और ना ही कोई चेतावनी। कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत भी किए हैं। अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में आए इस बग से केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स ही प्रभावित हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स के नए और पुराने दोनों मैसेज डिलीट हो गए हैं, हालांकि फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने अभी तक इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है। वहीं व्हाट्सऐप के फीचर्स रिपोर्ट लीक करने वाले WABetaInfo ने इस बग को ट्विटर पर गंभीरता से लिया है और लोगों ने भी इस बग को लेकर काफी शिकायतें की हैं।

WhatsApp ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर फ्री में ले सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा था कि फोन में बैकअप हुए पुराने मैसेज को डिलीट कर देगी। अब ऐसे में यह साफ नहीं हो रहा है कि यह बग कंपनी की ओर से ही है या फिर कोई और कारण है। 

ट्विटर पर इस बग को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक यूजर ने ट्वीट करके कहा है कि उसके पास एमआई ए2 लाइट और उसके सभी चैट डिलीट हो गए हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि उसके व्हाट्सऐप से जून 2018 से पहले के चैट अपने आप डिलीट हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों की यह भी शिकायत है कि मैसेज नजर नहीं आ रहा है लेकिन जैसे ही कोई उसी मैसेज का रिप्लाई कर रहा है तो मैसेज पुराना मैसेज भी दिख रहा है।