Xiaomi POCO F1 के नए वेरियंट से उठा पर्दा, जानें खास बातें

Xiaomi POCO F1 के नए वेरियंट से उठा पर्दा, जानें खास बातें

नई दिल्ली
Xiaomi ने क्रिसमस पर नए POCOPHONE से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अब Xiaomi Poco F1 आर्म्ड एडिशन का नया वेरियंट पेश किया है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है। पोको इंडिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। नया पोको एफ1 आर्म्ड एडिशन फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।

पोको एफ1 आर्म्ड एडिशन के नए वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। अभी तक पोको एफ1 आर्म्ड एडिशन का 8 जीबी व 256 जीबी वेरियंट मार्केट में उपलब्ध था। इससे पहले 24 दिसंबर को शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि क्रिसमस के दिन कंपनी नए पोकोफोन को ऐलान करने वाली है।

कंपनी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में भी इस बात की जानकारी दी गई थी। ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंपनी पोको एफ2 नाम से नया फोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अब इससे पर्दा उठ चुका है।

पोको एफ1 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको एफ1 में 6.18 इंच वाला फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाले पोको एफ1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।

सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा उपलब्ध है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में दी गई 4000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें क्विक चार्जिंग की भी सुविधा मौजूद है।