Xiaomi Redmi 5A को मिल रहा है MIUI 10 अपडेट

Xiaomi Redmi 5A को मिल रहा है MIUI 10 अपडेट

नई दिल्ली
शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स में से एक है। चीनी कंपनी के Redmi 5A स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 7.1 बेस्ड अब MIUI 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम के लिए अपडेट मिलना शुरू हो गया है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन को 7,000 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।


MIUI forum के मुताबिक, शाओमी रेडमी 5ए के सभी यूजर्स के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम अपडेट जारी कर रही है। नए अपडेट के लिए बिल्ड नंबर 10.1.1.0.NCKMIFI है और यह अपडेट ओटीए (ओवर-द-एयर) के जरिए उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात है कि बीटा स्टेबल रॉम अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

लेकिन निराशाजनक बात है कि यह अपडेट ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर बेस्ड है। लेकिन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड अपडेट आने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रेडमी 5ए के मीयूआई 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम के बाद आए विस्तृत बदलावों के बारे में अभी कंपनी ने कोई पोस्ट किया है। लेकिन नए अपडेट के साथ नया रीसेंट मेन्यू, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, ऑटोफिल सपॉर्ट, एआई फीचर्स, बेहतर स्क्रीन रिकॉर्डिंग, क्विक बॉल इन क्विक पे शॉर्टकट जैसे कई फीचर्स आए हैं। गौर करने वाली बात है कि नए नया अपडेट एक रिकवरी रॉम है जिसके मीयूआई अपडेट ऐप के जरिए फ्लैश किया जा सकता है।

Xiaomi Redmi 5A को इस तरह करें डाउनलोड
*कंपनी की वेबसाइट से शाओमी रेडमी 5ए के लिए 'Recovery ROM' डाउनलोड करें।
*इंटरनल स्टोरेज में स्थित रूट डायरेक्टरी को ROM फाइल ट्रांसफर करें।
*इन स्टेप्स को फॉलो करें- Settings > About phone > System update और तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें।
*अपडेट पैकेज पर टैप करें
फाइल एक्सप्लोरर विंडो से Recovery ROM फाइल सिलेक्ट करें और Ok बटन पर टैप करें।
*अब इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू होगा और उसके बाद इंस्टॉल अपडेट करने के लिए आपको शाओमी रेडमी 5ए रीबूट करना होगा।
*Reboot पर टैप करें और फिर update ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
*अपडेट प्रोसेस में कुछ मिनट्स का वक्त लग सकता है। अपने मौज़ूदा MIUI वर्ज़न का पता करने के लिए Settings > About phone > check the MIUI version स्टेप्स को फॉलो करें।

बता दें कि रेडमी 5ए की कीमत भारत में 5,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी/3 जीबी रैम, 16 जीबी/32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3000mAh बैटरी है।