Xiaomi जल्द ही भारत में भी Mi 11 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च

Xiaomi जल्द ही भारत में भी Mi 11 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च



भारत में Xiaomi के स्मार्टफोन्स के दीवानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि जिस फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज Mi 11 लॉन्च का वह बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह इंतजार अब खत्म होने वाला है। शाओमी ने कहा है कि वह जल्द ही भारत समेत दुनियाभर में इस फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज को लॉन्च करने जा रही है और खास बात ये है कि पावरफुल Xiaomi Mi 11 के साथ ही इसका लाइट वेरियंट Mi 11 Lite भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे कम दाम में पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों की चाहत भी पूरी होगी।


पिछले साल यानी बीते महीने दिसंबर 2020 में शाओमी ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया, जिसमें सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर लगा है। अब कंपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मिड रेंज का मोबाइल Mi 11 Lite भी होगा।

अब तक सैमसंग जैसी कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लाइट वेरियंट लॉन्च करती आई है और अब शाओमी भी इसी राह पर चल पड़ी है, जो कि इसके चाहने वालों के लिए यकीनन गुड न्यूज है। शाओमी ने बीते दिनों बताया था कि वह साल 2021 की पहली तिमाही में 9 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनमें Mi 11 Lite भी है।

Mi 11 Lite की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले लगा होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज के साथ ही 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट में भी लॉन्च करेगी। एमआई 11 लाइट में Qualcomm SM7150 Snapdragon 732G प्रोसेसर लगा होगा और यह मोबाइल Android 11 पर बेस्ड है।


एमआई 11 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 एमपी का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एमआई 11 लाइट में 4,150mAh की बैटरी लगी होगी, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।