अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने 2019 से 22 तक के लिये खाका तैयार किया

नयी दिल्ली
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने अपनी दूसरी रणनीतिक योजना तैयार की है जिसके तहत बुनियादी ढाँचे और महिलाओं के खेल में विकास को मुख्य लक्ष्य बनाया गया है। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को इस योजना को लागू किया। इस योजना की पहली प्रति फीफा के निदेशकों थियोडोर जियाननिकोस और संजीवन बालांिसघम को सौंपा गया। पहली योजना की तरह दूसरी योजना को भी भारतीय फुटबाल के प्रमुख हितधारकों के बीच कई महीनों की चर्चा के बाद तैयार किया गया है। यह योजना जनवरी 2019 से दिसंबर 2022 (चार साल) तक लागू रहेगी जिसका मकसद फीफा की चार साल के लिये तैयार योजना ‘फीफा फारवर्ड’र् जनवरी 2019 से दिसंबर 2022 तकी के साथ सामंजस्य बैठाना है। फीफा फारवर्ड नयी प्रणाली है जिसके तहत वैश्विक इकाई अपने सदस्य देशों को धन मुहैया कराता है।
एआईएफएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि इस चार-वर्षीय योजना को अगले 25 वर्षों में भारतीय फुटबॉल के लिए दीर्घकालिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये रणनीतिक लक्ष्य व्यक्तिगत विकास परियोजनाओं के बीच संपर्क सूत्र के रूप में कार्य करेंगे। इसमें प्रमुख हितधारकों के साथ सामंजस्य बिठाना भी शामिल है जो योजनाओं को लागू करने और निर्णय लेने में मदद करेंगे।