अखिलेश ने मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए किया हमला, बताया जुमलेवाली ढोंगी सरकार

अखिलेश ने मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए किया हमला, बताया जुमलेवाली ढोंगी सरकार

 
लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि खेती, उद्योग, दुकानदारी, कारोबार सब बदहाल पड़े हैं। घरेलू-विदेशी मांग, नौकरी, रोजगार भी बेहाल हैं। इस बार लोगों को जुमले वाली ढोंगी सरकार नहीं चाहिए।

इससे पहले अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों से सीधा संवाद करने को लेकर जमकर घेरा। उन्होंने लिखा कि निंदनीय है, हालात कितने भी खराब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे।
 उन्होंने आग लिखा कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकॉर्ड बनाने में लगी है। भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। हालात कितने भी ख़राब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे. निंदनीय।