अजय सिंह के गढ़ में सभा, कमलनाथ के इलाके में भी होगा रोड शो

अशोकनगर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 नवम्बर से पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के घर में पार्टी के झंडे लगवाकर मेरा घर भाजपा का गढ़ की शुरुआत करेंगे। अपनी चुनावी सभाओं के दौरान वे एक बार फिर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ अशोकनगर में रोड शो करेंगे। वे डेढ़ माह पहले भी सिंधिया के क्षेत्र गुना में रोड शो कर चुके हैं।
शाह गुरुवार से एमपी में बड़वानी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं। वे बड़वानी, शाजापुर और बड़नगर में तीन जनसभाओं को उसी दिन संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 16 नवम्बर को शाह टीकमगढ़, सागर, दमोह में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह 18 नवम्बर को सतना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
वहां से सिंगरौली जाएंगे और फिर उमरिया, चुरहट, देवतालाब में सभा करेंगे और मैहर आकर रोड शो करेंगे। 19 नवंबर को शाह नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव में जनसभा में शामिल होंगे और फिर शाम को भोपाल उत्तर व नरेला विधानसभा में रोड शो करेंगे। भाजपा अध्यक्ष 23 नवंबर को लखनादौन में सभा, छिंदवाड़ा में रोड शो में भाग लेंगे। बालाघाट और सीहोरा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
24 नवंबर को शाह अशोकनगर पहुंचकर रोड शो में करने के बाद नरवर (करैरा) पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से भिण्ड, मुरैना जाएंगे। शाह 26 नवंबर को नीमच में सभा, रतलाम में रोड शो में भाग लेंगे। इस दिन कुक्षी और सांवेर में भी जनसभा करेंगे।