अज्ञात तत्वों ने सामान से भरे दो ट्रक में लगाई आग

अज्ञात तत्वों ने सामान से भरे दो ट्रक में लगाई आग

शहडोल
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक मार्ग पर सामान से भरे दो ट्रकों में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी जिससे दोनों ट्रक जल गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूपपुर-अमरकण्टक मार्ग पर जिला जेल के पास कल रात अज्ञात तत्वों ने सामान भरे दो ट्रकों में आग लगा दी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक किसी राहगीर की शिकायत पर जब दमकल वाहन पहुंचे, तब तक ट्रक पूरी तौर पर जल चुके थे। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए प्राथमिक दर्ज कर ली।