अध्ययन सुमन को डेट कर रही हैं 'स्प्लिट्सविला 11' की कंटेस्टेंट मायरा मिश्रा

अध्ययन सुमन को डेट कर रही हैं 'स्प्लिट्सविला 11' की कंटेस्टेंट मायरा मिश्रा

टीवी के पॉप्युलर रिऐलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 11' की कंटेस्टेंट रहीं मायरा मिश्रा आजकल ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के एक्स-बॉयफ्रेंट अध्ययन सुमन को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। मायरा मिश्रा रिऐलिटी शो में अपने पार्टनर अंशुमन मल्होत्रा के साथ शामिल हुई थीं और उन्होंने शो में काफी अच्छा परफॉर्म किया था।

मायरा और अध्ययन सुमन अपनी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें और कॉमेंट्स से जाहिर होता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं। मायरा ने अध्ययन के 31वें जन्मदिन पर विश किया था और उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे तुमसे प्यार करने दो'।

हालांकि मायरा मिश्रा के साथ अपनी रिलेशनशिप पर अध्ययन सुमन ने अभी तक खामोशी बरती हुई है लेकिन दूसरी तरफ मायरा खुलकर सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मायरा इस समय सावधान इंडिया, फियर फाइल्स, ड्रीम गर्ल और भंवर जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने एक टेलिविजन शो भी साइन किया है जो मार्च में ऑन एयर होगा।