अनंत सिंह को ASP लिपि सिंह की टीम आज लेकर आएगी बिहार, SIT करेगी पूछताछ
पटना
सात दिन तक फरार रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट (Saket Court) में सरेंडर के बाद उन्हें तिहाड़ जेल (Tihar jail) भेज दिया गया. अनंत सिंह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिल्ली के हाई सिक्युरिटी तिहाड़ जेल में रखा गया. वहीं, विधायक को बिहार लाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस सिलसिले में शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे एसआईटी (SIT) में शामिल पुलिस वाले दिल्ली पहुंचे. आज यानी शनिवार को दिल्ली पुलिस अनंत सिंह को अपने साथ कोर्ट लेकर पहुंचेगी, जहां से ट्रांजिट रिमांड के बाद विधायक को पटना लाया जाएगा.
अनंत सिंह को लाने गई इस एसआईटी (SIT) में बाढ़ इलाके की एएसपी लिपि सिंह (ASP Lipi Singh) और एएसपी अशोक मिश्रा (ASP Ashok Mishra) शामिल हैं. आज आरोपी विधायक को बिहार पुलिस की कस्टडी में लेकर उन्हें पटना लााया जाएगा.
बिहार के मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को नाटकीय अंदाज में दिल्ली की साकेत जिला अदालत में सरेंडर कर दिया था. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हारुण प्रताप की अदालत में अनंत सिंह ने दोपहर 12 से एक बजे के बीच सरेंडर किया.
बता दें कि अनंत सिंह के पटना जिले में बाढ़ के नदावां स्थित घर से ए के 47 रायफल, हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, लेकिन वे लगातार फरार चल रहे थे. बीते 16 अगस्त से पुलिस की पकड़ से बाहर रहे बाहुबली विधायक ने शुक्रवार को सरेंडर किया है.
शुक्रवार को वो अपने वकील और कुछ समर्थकों के साथ साकेत कोर्ट पहंचे. अदालत ने अनंत सिंह से पूछा कि आप दिल्ली में सरेंडर क्यों करना चाहते हैं? इस पर अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. बाद में दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से अनंत सिंह के बारे में जानकारी लेने के बाद उसे अदालत के आदेश से उन्हें अपने साथ ले गई.