अफगानिस्तानी टीम में आलम की जगह शिरजाद

लीड्स
बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सैयद अहमद शिरजाद मौजूदा विश्व कप के बचे हुए मैचों में अफगानिस्तान की टीम में आफताब आलम की जगह लेंगे। आईसीसी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि कर दी। आईसीसी के बयान के अनुसार आलम को असाधारण परिस्थितियों में बाहर किया गया है। आईसीसी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की कि आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने बचे हुए टूर्नामेंट के लिये अफगानिस्तानी टीम में आफताब आलम की जगह सैयद अहमद शिरजाद को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। सात हार के बाद पहले ही बाहर हुई अफगानिस्तानी टीम के अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ बस दो मैच बचे हैं और टीम अब केवल प्रतिष्ठा के लिये खेलेगी।